Posts

Showing posts from December, 2020

पाठ -3 | सम्पूर्ण क्रांति -BSEB

  कक्षा-12 हिन्दी 100 अंक पाठ -3 | सम्पूर्ण क्रांति -BSEB 1. किसने कहा था – अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है ? (A) महात्मा गांधी (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद (C) जवाहरलाल नेहरू (D) लाल बहादुर शास्त्री Answer ⇒C 2. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था ? (A) अपोलो अस्पताल (B) श्रीराम नर्सिंग होम (C) पी०एम०सी०एच०, पटना (D) विलिंगडन नर्सिंग होम Answer ⇒D 3. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया ? (A) रूस (B) ब्रिटेन (C) जापान (D) अमेरिका Answer ⇒D 4. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था- (A) डॉ० रहमान (B) डॉ० इरफान (C) डॉ० मकबूल (D) डॉ० एजाज Answer ⇒A 5. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली ? (A) स्वामी रामतीर्थ (B) स्वामी सत्यदेव (C) स्वामी विवेकानंद (D) स्वामी सहजानंद Answer ⇒B 6. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ? (A) आत्मानंदजी (B) शिवानंद गोस्वामी (C) सदानंद जी (D) शारदानंद गुप्त Answer ⇒ C 7. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था ? (A) उमाशंकर दीक्षित को (B) शीला दीक्षित को (C) सुरेन्...

पाठ -2 उसने कहा था 12th

  पाठ -2 उसने कहा था Hindi 100 Marks पाठ – 2 उसने कहा था OBJECTIVE 1. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ? (A) अमृतसर (B) लुधियाना (C) जयपुर (D) लखनऊ Answer ⇒ A 2. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ? (A) मगर (B) माँझे (C) कटरा (D) तेलघरिया Answer ⇒ B 3. लहना सिंह किस पद पर था ? (A) सूबेदार के (B) लेफ्टिनेंट के (C) जमादार के (D) मेजर के Answer ⇒ C 4. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ? (A) कीरत सिंह (B) वजीरा सिंह (C) अतर सिंह (D) महीप सिंह Answer ⇒ B 5. पलुटन का विदूषक कौन था ? (A) हजारा सिंह (B) मुख्तार सिंह (C) वजीरा सिंह (D) कुलदीप सिंह Answer ⇒ C 6. सुबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ! (A) बोधा सिंह (B) महा सिंह (C) कीरत सिंह (D) जगधारी सिंह Answer ⇒ A 7. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ? (A) फ्रांसीसियों के साथ (B) तुर्कों के साथ (C) अँगरेजों के साथ (D) जर्मनी के साथ Answer ⇒ D 8. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ? (A) सूबेदार ने (B) बोधा सिंह ने (C) लहना सिंह ने (D) वजीरा सिंह ने Answer ⇒ C 9. ...

बातचीत पाठ 1 objective

  1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ? (A) एकांकी (B) कहानी (C) यात्रा संस्मरण (D) ललित निबंध  Answer ⇒ D 2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ? (A) प्रसाद युग (B) भारतेंदु युग (C) द्विवेदी युग (D) स्वातंत्र्योत्तर युग  Answer ⇒ B 3. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ? (A) विद्वतापूर्ण बात करना (B) तर्कपूर्ण बात करना (C) भीड़ से बात करना (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना  Answer ⇒ D 4. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ? (A) तर्क (B) जिज्ञासा (C) आत्मीयता (D) प्रवाहपूर्ण भाषा  Answer ⇒ C 5. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था- (A) 23 जून, 1884 को (B) 23 जून, 1844 को (C) 20 जुलाई, 1902 को (D) 18 दिसम्बर, 1834 को  Answer ⇒ B 6. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है- (A) अलकृष्ण भट्ट की (B) प्रतापनारायण मिश्र की (C) श्रीनिवास दास की (D) मैथिलीशरण गुप्त की  Answer ⇒ C 7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ? (A) नूतन ब्रह्मचारी (B) सौ अजान एक सुजान (C) सद्भाव का अभाव (D) परीक्षा गुरु  Answer ⇒ D 8. कौन...

धरती कब तक घूमेगी’ कहानी

 धरती कब तक घूमेगी’ कहानी  1. सीता का चरित्र चित्रण करें । उत्तर–सीता एक विधवा पर सहिष्णु महिला थी। वह बहुओं की विषाक्त बातों का कभी उत्तर नहीं देती। वह अपने हृदय को पत्थर कर अपने ही घर में विराना बनकर रह रही थी। बेटों ने उसे एक-एक महीने पाली पर रखा तो वह कुछ। नहीं बोली पर जब उसे 50 रु० प्रतिमाह देने की बात बेटों ने बिना उससे राय लिए। ही तय कर की तो उसका स्वाभिमान जगा और वह घर से निकल पड़ी। इस प्रकार सीता सुख-दु:ख में समरस रहनेवाली, शान्त प्रकृति की स्वाभिमानिनी और दृढ़ निश्चय प्रकृति की महिला है। 2 . ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता सिद्ध करें। उत्तर- इस कहानी का शीर्षक ‘धरती कब तक घूमेगी’ घटना-प्रधान है । सीता अपने बेटों और उनसे अधिक बहुओं का विष सहते-सहते परेशान हो जाती है। उसे अपना पूर्व का जीवन स्मरण हो आता है। उसने आकाश की ओर दृष्टि उठाकर देखी और फिर पृथ्वी की ओर देखकर महसूस किया कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है। दो रोटियाँ ही सबकुछ नहीं, इनके अलावे भी तो कुछ है और वही अलावा वाली इच्छाएँ ही तो दुख भोगने को बाध्य करती हैं। सीता को आशा है कि धरती घूम...

Hindi

Image