I am student, l write daily for 10th class students Class 10th all subject Friends, Pramil Kumar, important board notes are important for you guys, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th, 12th class notes.
Contact us
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
Contact Us
If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at kumarpramil444@gmail.com
पाठ -2 उसने कहा था Hindi 100 Marks पाठ – 2 उसने कहा था OBJECTIVE 1. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ? (A) अमृतसर (B) लुधियाना (C) जयपुर (D) लखनऊ Answer ⇒ A 2. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ? (A) मगर (B) माँझे (C) कटरा (D) तेलघरिया Answer ⇒ B 3. लहना सिंह किस पद पर था ? (A) सूबेदार के (B) लेफ्टिनेंट के (C) जमादार के (D) मेजर के Answer ⇒ C 4. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ? (A) कीरत सिंह (B) वजीरा सिंह (C) अतर सिंह (D) महीप सिंह Answer ⇒ B 5. पलुटन का विदूषक कौन था ? (A) हजारा सिंह (B) मुख्तार सिंह (C) वजीरा सिंह (D) कुलदीप सिंह Answer ⇒ C 6. सुबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ! (A) बोधा सिंह (B) महा सिंह (C) कीरत सिंह (D) जगधारी सिंह Answer ⇒ A 7. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ? (A) फ्रांसीसियों के साथ (B) तुर्कों के साथ (C) अँगरेजों के साथ (D) जर्मनी के साथ Answer ⇒ D 8. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ? (A) सूबेदार ने (B) बोधा सिंह ने (C) लहना सिंह ने (D) वजीरा सिंह ने Answer ⇒ C 9. ...
ढहते विश्वास | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION 1. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ? (A) बिहार (B) राजस्थान (C) उड़ीसा (D) केरल View Answer 2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ? (A) श्री निवास (B) साँवर दइया (C) सातकौड़ी होता (D) सुजाता View Answer 3. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ? (A) लक्ष्मी (B) सीता (C) गीता (D) मंगम्मा View Answer 4. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ? (A) उड़ीसा (B) बिहार (C) गुजरात (D) पंजाब View Answer 5.ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का वर्णन किया गया है ? (A) गंगा (B) महानदी (C) गंडक (D) सतलज View Answer 6. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ? (A) कन्नड़ (B) तमिल (C) गुजराती (D) उड़िया View Answer 7. लक्ष्मी कौन थी ? (A) एक सम्भ्रान्त महिला (B) एक दीन महिला (C) गाँव का सरपंच (D) इनमें से कोई नहीं View Answer 8. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी? (A) एक बीघा (B) दो बीघा (C) तीन बीघा (D) चार बी...
महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न 1. "राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा" कविता का भाव स्पष्ट करें। उत्तर- प्रस्तुत पद्यांश गुरुनानक द्वारा रचित प्रथम पद से उद्धृत है। इसमें कवि जपनाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि जिसने जन्म लेकर राम की कीर्तन नहीं की उसका जीवन निरर्थक है। जिस व्यक्ति का खान-पान, रहन-सहन आदि विष से परिपूर्ण होता है वह निरुद्धेश्य भटकता रहता है। जो रामनाम के महत्व की अवहेलना कर शास्त्र-पुराणों की चर्चा करने तथा त्रिकाल संध्यादि में मस्त हो जाता है, वैसा व्यक्ति बिना गुरु की वाणी या रामनाम के बिना इस संसारिक माया-मोह में उलझ कर रह जाता है। इसमें कवि बाह्याडम्बर की आलोचना करते हुए कहते हैं कि जटा बढ़ाकर, भस्म लगाकर तीर्थाटन करने से लोगों को आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति नहीं हो सकती। कवि का कहना है कि गुरु कृपा और रामनाम ही जीवन की सार्थकता है। रामनाम के स्मरण से ही सांसारिक माया-मोह से मुक्ति मिल सकती है। 2. आधुनिक जीवन में उपासना के प्रचलित रूपों को देखते हुए नानक के इन पदों की क्या प्रासंगिकता है ? अपने शब्दों में विचार करें। उत्तर- आज उपासना के वि...
Comments
Post a Comment