ढहते विश्वास’

ढहते विश्वास | पाठ -2 | OBJECTIVE QUESTION

1. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल


2. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ?
(A) श्री निवास
(B) साँवर दइया
(C) सातकौड़ी होता
(D) सुजाता


3. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) गीता
(D) मंगम्मा


4. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब


5.ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का वर्णन किया गया है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) गंडक
(D) सतलज


6. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) उड़िया


7. लक्ष्मी कौन थी ?
(A) एक सम्भ्रान्त महिला
(B) एक दीन महिला
(C) गाँव का सरपंच
(D) इनमें से कोई नहीं


8. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी?
(A) एक बीघा
(B) दो बीघा
(C) तीन बीघा
(D) चार बीघा


9. ढहते विश्वास कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है-
(A) बिहार
(B गुजरात
(C) उड़ीसा
(D) मध्यप्रदेश


10. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) महानन्दा
(C) सोन
(D) कोशी


11. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?
(A) माँ मूण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव
(B) माँ कात्यायनी एवं शिव
(C) माँ लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु
(D) इनमें से कोई नहीं


12. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
(A) हीराकुंड
(B) दलेई
(C) भाखड़ा
(D) कोई नहीं


13. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक


14. कौन स्वयंदल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?
(A) लक्ष्मण
(B) गुणनिधि
(C) अच्युत
(D) कोई नहीं


Comments

Popular posts from this blog

पाठ -2 उसने कहा था 12th

महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न हिंदी 10th