Hindi Varnika part-2 [Important Objective Questions]


Hindi Varnika part-2 [Important Objective Questions]
*******************************************
1. दही वाली मंगम्मा
-श्रीनिवास
*******************************************

1. दही वाली मंगम्मा के रचयिता हैं - [BSEB 18A)
(A) सात कौड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) श्रीनिवास
(D) प्रेमचन्द Ans- C

2. श्री निवास साहित्यकार हैं ।
(A) गुजराती
(B) कन्नड़
(C) राजस्थानी
(D) तमिल Ans- B

3. मंगम्मा बरसों से बारी में दिया करती थी
(A) दूध
(B) चावल
(C) मछली
(D) दही Ans- D

4. नंजम्मा मंगम्मा की कौन थी ?
(A) बेटी
(B) माँ
(C) पुत्रवधू
(D) सास Ans- C

5. श्रीनिवास का पूरा नाम है -
(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) आरती वेंकटेश अय्यंगर
(D) सात कोड़ी होता Ans- C

6. मंगम्मा कहाँ की रहने वाली थी ?
(A) रामपुर
(B) बैकटपुर
(C) बेंकटपुर (बेंगलूर)
(D) वर्द्धमान Ans- C

7. मंगम्मा और बहु के झगड़े का कारण क्या था ? '
(A) पैसा रुपया
(B) दही बेचने का काम
(C) आलस
(D) पोते की पिटाई Ans- D

8. मंगम्मा किस प्रदेश के गाँव की भारतीय नारी है ?
(A) उत्तर प्रदेश के
(B) कर्नाटक के
(C) पश्चिम बंगाल के
(D) दिल्ली के Ans- C

9. मंगम्मा की बहु का क्या नाम था ? [BSEB 18A]
(A) नजम्मा
(B) नजमा
(C) जायरीन
(D) अम्मा Ans- A

10. दही कौन बेचा करती थी ?
(A) मंगम्मा
(B) निवास
(C) रंगप्पा
(D) पप्पाती Ans- A

11. गाँव में जुआरी कौन था ?
(A) मंगम्मा
(B) रंगप्पा
(C) पप्पाति
(D) जर्खा Ans-B

12. झगड़ा करने से क्या बढ़ती है ?
(A) उमर
(B) तेवर
(C) खून
(D) दौलत Ans- A

13. सास बहू की लड़ाई में मंगम्मा के बेटे ने किसका साथ दिया ?
(A) माँ का
(B) पुत्र का
(C) पत्नी का
(D) गाँव वालों का Ans- C

14. बहू ने सास से समझौता क्यों कर लिया ?
(A) प्रेम से
(B) मजबूरी से
(C) शोक से
(D) रुपये-पैसे के कारण Ans- A

15. कौन लालची और लम्पट किस्म का आदमी था ?
(A) मंगम्मा
(B) पप्पाती
(C) रंगप्पा
(D) इनमें सभी Ans- C

16. इस कहानी की कथा वाचिका कहाँ रहती है ?
(A) पटना में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) बंगाल में
(D) बेंगलूर में Ans- D

17. 'बी० आर० नारायण' ने किसी कहानी का अनुवाद किया है ? [BSEB 18A]
(A) ढहते विश्वास
(B) दही वाली मंगम्मा
(C) नगर
(D) माँ Ans- B



*******************************************
2. ढहते विश्वास
-सातकोड़ी होता
*******************************************

1. 'ढहते विश्वास' के रचयिता हैं
(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) सातकोड़ी होता
(D) श्रीनिवास Ans- C

2. सातकोड़ी होता कथाकार हैं ।
(A) तमिल
(B) राजस्थानी
(C) गुजराती
(D) उड़िया Ans- D

3. लक्ष्मी लक्ष्मण की कौन थी?
(A) माँ
(B) बेटी
(C) सास
(D) पत्नी Ans- D

4. लक्ष्मण कहाँ रहता था ?
(A) दिल्ली
(B) भुवनेश्वर
(C) आगरा
(D) कोलकाता Ans- D

5. लोग हाँफते हुए कहाँ दौड़ने लगे ?
(A) नदी की ओर
(B) सड़क की ओर
(C) टीले की ओर
(D) गाँव की ओर Ans- C

6. 'ढहते विश्वास' कहानी में राजेन्द्र मिश्रा क्या हैं ?
(A) अनुवादक
(B) सम्पादक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) सभी गलत हैं Ans- C

7. "ढहते विश्वास' कैसी कहानी है ?
(A) मगही
(B) उड़िया
(C) भोजपुरी
(D) गढ़वाली Ans- B

8. 'ढहते विश्वास' कहानी की नायिका कौन है ?
(A) माँ
(B) मंगम्मा
(C) लक्ष्मी
(D) नजम्मा Ans- C

9. उड़ीसा में बाढ़ की विभीषिका का वर्णन किस कहानी में किया गया है ?
(A) ढहते विश्वास
(B) दही वाली मंगम्मा
(C) माँ
(D) नगर Ans- A

10. हीराकुण्ड बाँध किस नदी पर है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र Ans- A

11. इंसान कब ठगा जाता है ?
(A) जब सोया रहता है
(B) जब गरीब रहता है
(C) जब बार-बार विश्वास करता है
(D) सभी असत्य है Ans- B

12. बाढ़ की पानी सुबह तक कहाँ पहुँच गया था ?
(A) एरसमा
(B) परसमा
(C) कुच्छिल
(D) हीराकुण्ड Ans- A

13. लक्ष्मी के बड़े बेटे का क्या नाम था ?
(A) अक्षय
(B) अमर
(C) अच्युत
(D) अखिलेश Ans- C

14. कटक से कौन लौटा जिसने महानदी की बाढ़ के बारे में बतलाया ?
(A) रंगप्पा
(B) गुणनिधि
(C) वेदनिधि
(D) वरूणानिधि Ans- B

15. लक्ष्मी जब ससुराल आई तब किस नदी ने दाब साधा था ?
(A) कृष्णा
(B) सोन
(C) दलेइ
(D) बाणगंगा Ans- C

16. 'ढहते विश्वास' किस भाषा से अनुदित है ? [BSEB 18A]
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उड़िया
(D) गुजराती Ans- C



*******************************************
3. माँ
-ईश्वर पेटलीकर
*******************************************

1. 'माँ' कहानी है
(A) राजस्थानी
(B) गुजराती
(C) तमिल
(D) उड़िया Ans- B

2. 'माँ' कहानी के रचनाकार हैं
(A) साँवर दइया.
(B) श्रीनिवास
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता Ans- C

3. मंगु जन्म से ही कैसी है ?
(A) अंधी
(B) बहरी
(C) पागल
(D) गूंगी Ans- C

4. माँ की कितनी संतानें थीं ?
(A) तीन
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार Ans- D

5. मंगु की अस्पताल ले जाते समय माँ कैसी थी ?
(A) प्रसन्न
(B) उदास
(C) पागल
(D) उद्विग्न Ans- D

6. माँ कहानी की नायिका कैसी नारी है ?
(A) सहनशील
(B) झगड़ालू
(C) पागल
(D) सभी सत्य है Ans- A

7. मंगु की माँ की कितनी संतानें थीं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 Ans- D

8. मंगु जिस अस्पताल में भर्ती की जाती है, उसके कर्मचारी कैसें थे ?
(A) लापरवाह
(B) कर्त्तव्य-परायण
(C) घूसखोर
(D) वाकपटु Ans- B

9. मंगु की देखभाल कौन करती थी ?
(A) उसकी बहनें
(B) उसके भाई
(C) उसके चाचा
(D) उसकी माँ Ans- D

10. मंगु की माँ अस्पताल में उसे भरती क्यों नहीं करना चाहती थीं,
क्यों?
(A) अस्पताल में उसकी देखभाल ठीक से न हो पाती
(B) डॉक्टर जल्लाद की तरह थे
(C) अस्पताल में गंदगी का अम्बार था
(D) वहाँ की नर्से झगड़ालू थीं Ans- A

11. भूतनी कहने पर परिचारिका-
(A) उत्तेजित नहीं होती
(B) दु:खी हो जाती
(C) रोने लगती
(D) उत्तेजित हो जाती Ans- A

12. कुसुम कौन थी ?
(A) गाँव की लड़की
(B) गाँव की पागल लड़की
(C) दोनों सत्य है
(D) सभी असत्य हैं Ans- C

13. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के बहुप्रशंसित रचनाकार है ?
(A) गुजराती
(B) असमिया
(C) तमिलनाडु
(D) कन्नड़ Ans- A

14. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संतानें थीं? [BSEB 18A]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) एक Ans- B



*******************************************
4. नगर
-सुजाता
*******************************************

1. 'नगर' कहानी के कथाकार है-
(A) साँवर दइया
(B) सुजाता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) श्रीनिवास Ans- B

2. कहानीकार सुजाता का असली नाम है
(A) श्रीनिवास
(B) महादेवी वर्मा
(C) सातकोड़ी होता
(D) एस. रंगराजन Ans- D

3. सुजाता कथाकार है
(A) कन्नड़
(B) गुजराती
(C) उड़िया
(D) तमिल Ans- D

4. बल्लि अध्यला नहीं जानती थी-
(A) पढ़ना
(B) बोलना
(C) खेलना
(D) लड़ना Ans- A

5. पहले दिन पाप्याति को क्या था ?
(A) सिरदर्द
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) कै-दस्त Ans- B

6. 'नगर' कहानी के अनुवादक हैं -
(A) के. ए. जमुना
(B) बी. के. जमुना
(C) सी. जमुना
(D) डी० पी० यमुना Ans- A

7. सुजाता किस भाषा की कहानीकार हैं ?
(A) तमिल
(B) द्रविड़
(C) कन्नड़
(D) उर्दू Ans- A

8. वल्लि अम्माल की लड़की का क्या नाम था ?
(A) सुजाता
(B) यमुना
(C) जमुना
(D) पाप्पाति Ans- D

9. आधुनिक मदुरै का प्राचीन काल में क्या नाम था ?
(A) मथरा
(B) मदुरा
(C) मदोरा
(D) उपर्युक्त सभी Ans- B

10. पाप्याति को कौन-सा रोग था ?
(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) कैंसर
(D) मेनिनजाइटिस Ans- D

11. 'नगर' कहानी किस भाषा से अनुदित है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) कन्नड़ Ans- B

12. पाप्याति की उम्र क्या थी ?
(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष Ans- C


*******************************************
5. धरती कब तक घूमेगी
-साँवर दइया
*******************************************

1. 'धरती कब तक घूमेगी' के कहानीकार हैं ? [BSEB 18A]
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) श्रीनिवास
(D) साँवर दइया Ans- D

2. 'धरती कब तक घूमेगी' कहानी है
(A) धार्मिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) सामाजिक
(D) ऐतिहासिक Ans- C

3. 'धरती कब तक घूमेगी' की नायिका है-
(A) मंगम्मा
(B) पाप्पाति
(C) सीता
(D) वल्लि अम्माल Ans- B

4. साँवर दइया की कहानी 'धरती कब तक घूमेगी' का विषय है
(A) उड़िया समाज
(B) राजस्थानी समाज
(C) तमिल समाल
(D) गुजराती समाज Ans- B

5. सवाल तो किस चीज का ही है ?
(A) रोटी
(B) मकान
(C) कपड़ा
(D) दूकान Ans- A

6. साँवर दइया का स्थान कैसे कथाकारों में प्रमुख है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थानी
(C) गुजराती
(D) उड़िया Ans- B

7. सीता का दूसरा पुत्र था ?
(A) कमल
(B) नारायण
(C) दुर्वेश
(D) अभय Ans- B

8. सीता ने घर क्यों छोड़ दिया ?
(A) बेटे गाली देते थे
(B) बहुएँ उपेक्षा करती थी
(C) गाँव से उसका मन उचट गया था
(D) सभी सत्य है Ans- B

9. सीता के कितने बेटे हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4 Ans- C

10.'धरती कब तक घूमेगी' कहानी में राजस्थानी समाज का कैसा वर्णन है ?
(A) आडंबरपूर्ण
(B) यथा तथ्य
(C) कल्पनाशील
(D) विचारोन्मुख Ans- B

11. सीता क्या खुरचने लगी ? .
(A) कपड़े
(B) जमीन
(C) आसमान
(D) ऊँगली Ans- B

12. कैलाश कौन था ?
(A) सीता का देवर
(B) सीता का बेटा
(C) सीता का पोता
(D) सीता का दूर का रिश्तेदार Ans- B

13. क्या देखकर सीता ने स्वयं को भूनी हुई वस्तु महसूस किया ?
(A) चावल देखकर
(B) भूनी दाल देखकर
(C) चबेना देखकर
(D) सभी गलत है Ans- B
सबमिट करें

Comments

Popular posts from this blog

पाठ -2 उसने कहा था 12th

ढहते विश्वास’

महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न हिंदी 10th