Posts

Showing posts from 2020

पाठ -3 | सम्पूर्ण क्रांति -BSEB

  कक्षा-12 हिन्दी 100 अंक पाठ -3 | सम्पूर्ण क्रांति -BSEB 1. किसने कहा था – अभी ना जाने कितने मिलो इस देश की जनता को जाना है ? (A) महात्मा गांधी (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद (C) जवाहरलाल नेहरू (D) लाल बहादुर शास्त्री Answer ⇒C 2. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था ? (A) अपोलो अस्पताल (B) श्रीराम नर्सिंग होम (C) पी०एम०सी०एच०, पटना (D) विलिंगडन नर्सिंग होम Answer ⇒D 3. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया ? (A) रूस (B) ब्रिटेन (C) जापान (D) अमेरिका Answer ⇒D 4. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था- (A) डॉ० रहमान (B) डॉ० इरफान (C) डॉ० मकबूल (D) डॉ० एजाज Answer ⇒A 5. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली ? (A) स्वामी रामतीर्थ (B) स्वामी सत्यदेव (C) स्वामी विवेकानंद (D) स्वामी सहजानंद Answer ⇒B 6. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे ? (A) आत्मानंदजी (B) शिवानंद गोस्वामी (C) सदानंद जी (D) शारदानंद गुप्त Answer ⇒ C 7. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था ? (A) उमाशंकर दीक्षित को (B) शीला दीक्षित को (C) सुरेन्...

पाठ -2 उसने कहा था 12th

  पाठ -2 उसने कहा था Hindi 100 Marks पाठ – 2 उसने कहा था OBJECTIVE 1. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ? (A) अमृतसर (B) लुधियाना (C) जयपुर (D) लखनऊ Answer ⇒ A 2. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ? (A) मगर (B) माँझे (C) कटरा (D) तेलघरिया Answer ⇒ B 3. लहना सिंह किस पद पर था ? (A) सूबेदार के (B) लेफ्टिनेंट के (C) जमादार के (D) मेजर के Answer ⇒ C 4. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ? (A) कीरत सिंह (B) वजीरा सिंह (C) अतर सिंह (D) महीप सिंह Answer ⇒ B 5. पलुटन का विदूषक कौन था ? (A) हजारा सिंह (B) मुख्तार सिंह (C) वजीरा सिंह (D) कुलदीप सिंह Answer ⇒ C 6. सुबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था ! (A) बोधा सिंह (B) महा सिंह (C) कीरत सिंह (D) जगधारी सिंह Answer ⇒ A 7. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ? (A) फ्रांसीसियों के साथ (B) तुर्कों के साथ (C) अँगरेजों के साथ (D) जर्मनी के साथ Answer ⇒ D 8. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ? (A) सूबेदार ने (B) बोधा सिंह ने (C) लहना सिंह ने (D) वजीरा सिंह ने Answer ⇒ C 9. ...

बातचीत पाठ 1 objective

  1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ? (A) एकांकी (B) कहानी (C) यात्रा संस्मरण (D) ललित निबंध  Answer ⇒ D 2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे ? (A) प्रसाद युग (B) भारतेंदु युग (C) द्विवेदी युग (D) स्वातंत्र्योत्तर युग  Answer ⇒ B 3. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है ? (A) विद्वतापूर्ण बात करना (B) तर्कपूर्ण बात करना (C) भीड़ से बात करना (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना  Answer ⇒ D 4. ‘संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ? (A) तर्क (B) जिज्ञासा (C) आत्मीयता (D) प्रवाहपूर्ण भाषा  Answer ⇒ C 5. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था- (A) 23 जून, 1884 को (B) 23 जून, 1844 को (C) 20 जुलाई, 1902 को (D) 18 दिसम्बर, 1834 को  Answer ⇒ B 6. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है- (A) अलकृष्ण भट्ट की (B) प्रतापनारायण मिश्र की (C) श्रीनिवास दास की (D) मैथिलीशरण गुप्त की  Answer ⇒ C 7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ? (A) नूतन ब्रह्मचारी (B) सौ अजान एक सुजान (C) सद्भाव का अभाव (D) परीक्षा गुरु  Answer ⇒ D 8. कौन...

धरती कब तक घूमेगी’ कहानी

 धरती कब तक घूमेगी’ कहानी  1. सीता का चरित्र चित्रण करें । उत्तर–सीता एक विधवा पर सहिष्णु महिला थी। वह बहुओं की विषाक्त बातों का कभी उत्तर नहीं देती। वह अपने हृदय को पत्थर कर अपने ही घर में विराना बनकर रह रही थी। बेटों ने उसे एक-एक महीने पाली पर रखा तो वह कुछ। नहीं बोली पर जब उसे 50 रु० प्रतिमाह देने की बात बेटों ने बिना उससे राय लिए। ही तय कर की तो उसका स्वाभिमान जगा और वह घर से निकल पड़ी। इस प्रकार सीता सुख-दु:ख में समरस रहनेवाली, शान्त प्रकृति की स्वाभिमानिनी और दृढ़ निश्चय प्रकृति की महिला है। 2 . ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता सिद्ध करें। उत्तर- इस कहानी का शीर्षक ‘धरती कब तक घूमेगी’ घटना-प्रधान है । सीता अपने बेटों और उनसे अधिक बहुओं का विष सहते-सहते परेशान हो जाती है। उसे अपना पूर्व का जीवन स्मरण हो आता है। उसने आकाश की ओर दृष्टि उठाकर देखी और फिर पृथ्वी की ओर देखकर महसूस किया कि पृथ्वी और आकाश के बीच घुटन भरी हुई है। दो रोटियाँ ही सबकुछ नहीं, इनके अलावे भी तो कुछ है और वही अलावा वाली इच्छाएँ ही तो दुख भोगने को बाध्य करती हैं। सीता को आशा है कि धरती घूम...

Hindi

Image
 

Biology Chapter 1 Reproduction in Organisms (जीवों में जनन)

  Biology Chapter 1 Reproduction in Organisms (जीवों में जनन) अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर प्रश्न 1. जीवों के लिए जनन क्यों अनिवार्य है? उत्तर जनन जीवों का एक अति महत्त्वपूर्ण लक्षण है। यह एक अति आवश्यक जैविक प्रक्रिया है। जिसके द्वारा न सिर्फ जीवों की उत्तरजीविता में मदद मिलती है बल्कि इससे जीव-जाति की निरन्तरता भी बनी रहती है। जनन जीवों के अमरत्व में भी सहायक होता है। प्राकृतिक मृत्यु, वयता वे जीर्णता के कारण होने वाले जीव ह्रास की आपूर्ति, जनन द्वारा ही होती है। जनने से जीवों की संख्या बढ़ती है। जनन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा लाभदायक विभिन्नताएँ एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक स्थानान्तरित होती हैं। अत: जनन जैव विकास में भी सहायक होता है। इन समस्त कारणों के आधार पर कहा जा सकता है कि जनन जीवों के लिए अनिवार्य है। प्रश्न 2. जनन की अच्छी विधि कौन-सी है और क्यों ? उत्तर प्राय: लैंगिक जनन (sexual reproduction) को जनन की श्रेष्ठ विधि माना गया है। लैंगिक जनन के दौरान गुणसूत्रों की अदला-बदली होती है जिससे युग्मकों (gametes) में नये लक्षण विकसित ...

The Artist lesson -6, class 12th

The Artist Summary The Artist has been written by Shiga Naoya. He is a well known short story writer of Japan. This story shows how adults crush talents. Seibei, a student of primary school was a talented boy. He spent his time in collecting gourds. While All children played Seibei used to collect gourds in the city. So he knew all the places where gourds sold. One day he was going through a back street and he saw a cluster of gourds. He bought a gourd and since then he never separated that gourd from him. सारांश  कलाकार शिगा नाओया द्वारा लिखा गया है। वह जापान के एक प्रसिद्ध लघु कहानी लेखक हैं। यह कहानी दिखाती है कि कैसे वयस्क प्रतिभा को क्रश करते हैं। प्राथमिक विद्यालय के छात्र सेबेई एक प्रतिभाशाली लड़के थे। उन्होंने अपना समय इकट्ठा करने में बिताया। जबकि सभी बच्चों ने सेबेई को शहर में गाउडर इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया। तो वह उन सभी स्थानों को जानता था जहां गौड्स बेचे गए थे। एक दिन वह एक बैक स्ट्रीट के माध्यम से जा रहा था और उसने गौड़ों का एक समूह...

Now the leaves are falling fast lesson -5, class 12th

About Author (W. H. Auden) BORN ON :-21 FEB 1907 (ENGLAND) DIED ON :- 29 SEP 1973 (AUSTRIA) This poem talks about frustration, Inherent in human life. In this poem author says that “All aspirations are not full filled." And in loneliness every individual lives and dies. Now the leaves are falling fast Nurse's flowers will not last Nurses to the graves are gone And the prams go rolling on लेखक के बारे में (डब्ल्यू एच ऑडेन) का जन्म हुआ: -21 फरवरी 1 9 07 (इंग्लैंड) की मृत्यु हो गई: - 2 9 सितंबर 1 9 73 (ऑस्ट्रिया) यह कविता मानव जीवन में निहित निराशा के बारे में बात करती है। इस कविता में कहा गया है कि "सभी आकांक्षाएं भरी नहीं हैं।" और अकेलेपन में हर व्यक्ति के जीवन और मर जाते हैं। अब पत्तियां तेजी से नर्स के फूल गिर रहे हैं, कब्रों को नर्सें नहीं चलीं और प्राम्स रोलिंग पर चले जाते हैं

I have a dream lesson -4, class 12th

I have a dream  SUMMARY  I have a dream is a speech delivered by Martin Luther King, Jr in Lincoln Memorial in washington DC in 1963 . In his early career he became civil rights activist and he was influenced by Mahatma Gandhi. He adopted non- violence and got Nobel Prize in 1964 . In this speech Martin Luther leads negro community to help them and gain freedom and justice. He says one hundred years ago a great american signed Emancipation Proclamation. But one years later Negro is still not free and life of negro crippled by chains of discrimination. सारांश  मेरा एक सपना है एक भाषण द्वारा दिया गया  मार्टिन लूथर किंग, लिंकन में जूनियर  1963 में वॉशिंगटन डीसी में स्मारक।  अपने शुरुआती करियर में वह सभ्य बन गए  अधिकार कार्यकर्ता और वह इससे प्रभावित थे  महात्मा गांधी।  उसने गैर को अपनाया-  हिंसा और 1964 में नोबेल पुरस्कार मिला।  इस भाषण में मार्टिन लूथर नीग्रो का नेतृत्व करते हैं ...

A pinch of snuff lesson -3

A pinch of snuff Summary of the lesson A pinch of snuff is a short story written by Manohar Malgaonkar. He was born in 1913.He is a well known novelist and short story writer. This story is full of wit and adventure. In this story author shows the wit of Nanukaka. When author's mother announces Nanukaka is coming then author got disappointed but anyhow the narrator goes to the station and meets him who has an impressive personality with white hairs and moustache. पाठ का सारांश  एक चुटकी सूंघने की एक छोटी कहानी है  मनोहर मलगाँवकर द्वारा लिखित।  वह  1913 में पैदा हुआ था। वह एक प्रसिद्ध है  उपन्यासकार और लघु कथाकार।  यह  कहानी बुद्धि और रोमांच से भरी है।  इस कहानी में लेखक की बुद्धि को दर्शाता है  Nanukaka।  जब लेखक की माँ  घोषणा करता है कि नानूकाका तब आ रहा है  लेखक निराश हो गया लेकिन किसी भी तरह  कथावाचक स्टेशन जाता है और मिलता है  उसके पास एक प्रभावशाली व्यक्तित्व ...

Bharat is my home lesson -2

Bharat is my home  About Author(Dr Zakir Hussain) Born - 8 Feb 1897 (Hyderabad) Died - 3 May 1969 (New Delhi) Died in office 3rd President from 13 May 1967 First Muslim President Governor of Bihar from 1957-1962 Vice President from 1962-1967 भारत रत्न Award-Bharat Ratna 1963 BHARAT IS MY HOME summary "Bharat is my home" is an extract from the speech he gave in  1967 after taking the oath as President. Dr Zakir Hussain assured us that he entered this office in a spirit of prayerful humility and total dedication. He has just taken the oath of loyalty to the Constitution of India. लेखक के बारे में (डॉ। ज़ाकिर हुसैन)  जन्म - 8 फरवरी 1897 (हैदराबाद)  निधन - 3 मई 1969 (नई दिल्ली)  कार्यालय में मृत्यु हो गई  13 मई 1967 से तीसरे राष्ट्रपति  पहले मुस्लिम राष्ट्रपति  बिहार के राज्यपाल  1957-1962 से  उपाध्यक्ष  1962-1967 से  भारत रत्न  पुरस्कार भ...

Indian civilization and culture lesson -1

    Indian civilization and culture About Author(Mahatma Gandhi) This is an essay by Mahatma Gandhi. He was born on 2ndoct (1 869 atPorbandar inGujrat.India   He ran many movements against the British with the help of truth and non-violence.“My experiments with truth” is the autobiography of mahatma Gandhi.In this extract Mahatma Gandhi has shown that Indian Civilization is better than western civilization. He says that our civilization can not be beaten in the world because we are following the path that our ancestors made for us. Gandhi ji says that mind is a restless bird the more it gets the more it wants and remains unsatisfied. So We should not indulge in our passions. भारतीय सभ्यता और संस्कृति  लेखक (महात्मा गांधी) के बारे में  यह महात्मा गांधी का एक निबंध है।  उनका जन्म 2ndoct (1 869 atPorbandar inGujrat.India) में हुआ था    उन्होंने सत्य और अहिंसा की मदद से अंग्रेजों के खिलाफ कई आंदोलन चलाए। "सत्य के साथ म...

भारत से हम क्या सीखें

Image
                                  फ्रेड्रिक मैक्समूलर जन्म :   6 दिसंबर 1823 ई०                                   फ्रेड्रिक मैक्समूलर जन्म :   6 दिसंबर 1823 ई० जन्म स्थान : जर्मनी के डेसाउ नामक नगर में पिता :  विल्हेल्म मूलर  Notes :  18 वर्ष की उम्र में लिपजिंग विश्वविद्यालय में उन्होंने संस्कृत का अध्ययन आरंभ कर दिया । उन्होंने 'हितोपदेश', 'कठ' और 'केन' उपनिषदों का जर्मन भाषा में अनुवाद किया तथा 'मेघदूत' का जर्मन पद्यानुवाद किया। स्वामी विवेकानंद ने उन्हें 'वेदांतियों का भी वेदांती' कहा । उनके प्रकाण्ड पांडित्य से प्रभावित होकर साम्राज्ञी विक्टोरिया ने 1868 ई० में उन्हें अपने ऑस्बोर्न प्रासाद में ऋग्वेद तथा संस्कृत के साथ यूरोपियन भाषाओं की तुलना आदिविषयों पर व्य...

गोधूली पार्ट -2 [पद्ध खण्ड ] महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

गोधूली पार्ट -2 [पद्ध खण्ड ] महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न ******************************************* 1. राम नाम बिनु बिरथे, जगि जनमा जो नर दुख में दुख नहिं माने -गुरु नानक ******************************************* 1. नाम बिनु बिरथे जगि जनमा' किस कवि की रचना है ? (A) गुरु नानक (B) गुरु अर्जुनेदव (C) रसखान (D) प्रेमधन Ans- A 2. गुरु नानक की रचना है । (A) अति सूधो सलेट को मारता है (B) मो अँसुवा निहि लै बरसौ (C) जो नर दुख में दुख नहिं मानै (D) स्वदेश Ans- C 3. गुरु नानक के अनुसार किसके बिना जन्म व्यर्थ है ? (A) सम्पत्ति (B) इष्ट मित्र (C) पत्नी (D) राम नाम Ans- D 4. ब्रह्म का, निवास कहाँ होता है ? (A) समुद्र में (B) काम-क्रोधहीन व्यक्ति में. (C) स्वर्ग में (D) आकाश में Ans- B 5. गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किय...