गोधूली पार्ट -2 [पद्ध खण्ड ] महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न


गोधूली पार्ट -2 [पद्ध खण्ड ] महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

*******************************************
1. राम नाम बिनु बिरथे, जगि जनमा
जो नर दुख में दुख नहिं माने
-गुरु नानक
*******************************************

1. नाम बिनु बिरथे जगि जनमा' किस कवि की रचना है ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अर्जुनेदव
(C) रसखान
(D) प्रेमधन Ans- A

2. गुरु नानक की रचना है ।
(A) अति सूधो सलेट को मारता है
(B) मो अँसुवा निहि लै बरसौ
(C) जो नर दुख में दुख नहिं मानै
(D) स्वदेश Ans- C

3. गुरु नानक के अनुसार किसके बिना जन्म व्यर्थ है ?
(A) सम्पत्ति
(B) इष्ट मित्र
(C) पत्नी
(D) राम नाम Ans- D

4. ब्रह्म का, निवास कहाँ होता है ?
(A) समुद्र में
(B) काम-क्रोधहीन व्यक्ति में.
(C) स्वर्ग में
(D) आकाश में Ans- B

5. गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है ?
(A) घनानंद
(B) रसखान
(C) गुरु नानक
(D) सुमित्रानंदन पंत Ans- C

6. गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं ?
(A) सगुण भक्ति धारा
(B) निर्गुण भक्ति धारा
(C) सिख भक्ति धारा
(D) किसी भी धारा के नहीं Ans-B

7. तलवंडी कहाँ था ?
(A) अविभाजित बंगाल
(B) अविभाजित पाकिस्तान
(C) वर्मा
(D) भूटान Ans- B

8. नानक के पिता का नाम क्या था ?
(A) रविचंद
(B) कालूचंद खत्री
(C) गुरदीप
(D) गुरदास Ans- B

9.लवंडी को सम्प्रति क्या कहते हैं ?
(A) स्वर्ण मंदिर
(B) देवकुंड साहिब
(C) नानकाना साहिब
(D) पटना साहिब Ans- C

10. गुरु नानक का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1469
(B) 1569
(C) 1669
(D) 1769 Ans- A

11. गुरुनानक का जन्मस्थान कहाँ था ?
(A) तलवंडी
(B) बनतली
(C) लरकाना
(D) चंडीगढ़ Ans- A

12. नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया ?
(A) गोविन्द सिंह
(B) नामदेव
(C) अर्जुनदेव
(D) मलूक साहब Ans- C

13. नानक साहब 1539 ई. में किस धाम पर गए ?
(A) मुंगेराश्रम
(B) बद्रीकाश्रम
(C) केदाराश्रम
(D) वाह गुरु Ans- D

14. नानक देव जी की माता जी का क्या नाम था ?
(A) अर्पिता
(B) मुंदरी
(C) दीप्ति
(D) तृप्ता Ans-D

15. अर्जुनदेव ने नानक जी के संग्रह का नाम क्या दिया ?
(A) ग्रंथ
(B) गुरुग्रंथ साहिब
(C) पुराण
(D) वेद Ans- B

16. अर्जुनदेव सिखों के गुरु थे
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) पाँचवें
(D) छठे Ans- C

17. अर्जुनदेव ने कब नानक की रचनाओं का संग्रह किया ?
(A) 1504
(B) 1604
(C) 1704
(D) 1804 Ans- B

18. नानक कैसे कवि थे ?
(A) संत
(B) असंत
(C) अशांत
(D) अज्ञात Ans- A

19. गुरु नानक किस युग के कवि थे ?
(A) प्रथम युग के
(B) पुरा युग के
(C) प्राच् युग के
(D) मध्यम युग के Ans- A

20. जो सुख-दुःख को समान माने नानक की नजर में वही क्या हैं ?
(A) दानव
(B) मानव
(C) खग
(D) निशाचर Ans- B

21. किससे मुक्ति मिलती है ? .
(A) प्रसाद से
(B) हरि प्रसाद से
(C) हरि तप से
(D) यज्ञ से Ans- B

22. किस रस को नानक ने घोलकर पी लिया है ?
(A) सोम रस
(B) शक्ति रस
(C) हरिरस
(D) पादप रस Ans-C

23. गुरुग्रंथ साहिब किस सम्प्रदाय का पवित्र ग्रंथ था ?
(A) हिन्दुओं का
(B) बौद्धों का
(C) जैनियों का
(D) सिक्खों का Ans- D

24. रामनाम के बिना वाणी कैसी हो जाती है ? [BSEB 18A]
(A) अमृत
(B) सुधा
(C) विष
(D) पानी Ans- C

25. 'रहिरास' किसकी रचना है ? [BSEB 18A]
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरु नानक
(C) नानक
(D) घनानंद Ans- B



*******************************************
2. प्रम-अयनि श्री राधिका
करील के कुंजन ऊपर वारौ
-रसखान
*******************************************

1. रसखान किस काल के कवि थे?
(A) रीति काल
(B) आदि काल
(C) मध्य काल
(D) आधुनिक काल Ans- A

2. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए ?
(A) बनारस
(B) ब्रजभूमि
(C) महरौली
(D) हस्तिानापुर Ans- B

3. रसखान की भक्ति कैसी थी?
(A) सगुण
(B) निर्गुण
(C) नौगुण
(D) सहस्रगुण Ans- A

4. रसखान ने 'प्रेम-अयनि' किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सरस्वती
(C) राधा
(D) यशोदा Ans- C

5. रसखान के 'चित्तचोर' कौन है ?
(A) इन्द्र
(B) श्रीकृष्ण .
(C) कामदेव
(D) कंचन Ans- B

6. रसखान ब्रज के वन-बागों पर क्या न्योछावर करने को तैयार हैं ?
(A) सैकड़ों स्वर्ण महल
(B) सैकड़ों इन्द्रलोक
(C) तीनों लोक
(D) स्वर्ग लोक Ans- C

7. "प्रेम-अयनि श्री राधिका' के कवि कौन थे?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अर्जुनेदव
(C) रसखान
(D) प्रेमधन Ans- C

8. रसखान ने राधिका को क्या कहा है ?
(A) प्रेम पंथ
(B) प्रेम रोग
(C) प्रेम पदार्थ
(D) प्रेम प्रसंग Ans-A

9. रसखान के अनुसार प्रेम का खजाना कौन हैं ?
(A) राधा
(B) कृष्ण
(C) गोपियाँ
(D) गाएँ Ans- A

10. रसखान ने साक्षात् प्रेम स्वरूप किसे माना है ?
(A) राधा को
(B) कृष्ण को
(C) गोपियों को
(D) ग्वाल-बाल को Ans- B

11. रसखान के प्रीतम कौन हैं ?
(A) आनंद
(B) राधा
(C) नंदकिशोर
(D) मोहन पिता Ans- C

12. रसखान के मन रूपी माणिक को किसने चुरा लिया है ?
(A) राधा ने
(B) श्रीकृष्ण ने
(C) गोपियों ने
(D) ग्वाल बालों ने Ans- B

13. रसखान ने किस मार्ग की दीक्षा ली थी ?
(A) संतमार्ग
(B) पुष्टिमार्ग
(C) धर्म मार्ग
(D) शांति मार्ग Ans- B

14. 'कामरी' का अर्थ है ।
(A) लाठी
(B) डंडा
(C) कम्बल
(D) कमर Ans- C

15. "प्रेमवाटिका' एवं 'सुजान रसखान' किसकी कृतियाँ हैं ?
(A) तुलसी
(B) मीरा
(C) जयदेव
(D) रसखान Ans- D

16. नंदलाल का व्यक्तित्व कैसा है ?
(A) लघु
(B) सूक्ष्म
(C) विराट
(D) अज्ञात Ans- C

17. ब्रजभूमि के प्रति रसखान की क्या धारणा है ?
(A) श्रद्धा
(B) अविश्वास
(C) स्वप्न
(D) अगाध श्रद्धा Ans- C

18. श्रीकृष्ण की सुविधा के लिए सदा कौन तत्पर रहती हैं ?
(A) आठ सिद्धियाँ
(B) नव मिथियाँ
(C) दोनों
(D) सभी गलत है Ans- C

19. कृष्ण का रंग कैसा है ?
(A) काला
(B) गोरा
(C) प्रेम पूरित
(D) भाव पूरित Ans- C

20. कवि ने राधा-कृष्ण की प्रेम-वाटिका का क्या माना है ?
(A) माली
(B) मालिन
(C) माली और मालिन
(D) सभी गलत है Ans- C

21. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ? [BSEB 18A]
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब Ans- C


*******************************************
3. अति सूधो सनेह को मारग है
मो अँसुवनिहिं लै बरसौ
-घनानंद
*******************************************

1. 'अति सूधो सनेह को मारग है' के कवि कौन हैं ?
(A) गुरु नानक
(B) घनानंद
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) सुमित्रानंदन पंत Ans- B

2. 'घनानंद' किस काल के कवि थे ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) छायावादी युग Ans- C

3. घनानंद किस भाषा के अच्छे जानकार थे ?
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) फारसी Ans- D

4. घनानंद किस भाषा के कवि हैं ? [BSEB 18A
(A) मगही
(B) ब्रज
(C) खड़ी .
(D) संस्कृत Ans- A

5. घनानंद का जन्म हुआ था
(A) 1689 ई. में
(B) 1589 ई० में
(C) 1789 ई. में
(D) 1989 ई Ans- A

6. घनानंद की हत्या कब कर दी गई ?
(A) 1539 ई. में
(B) 1639 ई. में
(C) 1739 ई. में
(D) 1839 ई. में Ans- C

7. घनानंद किस चीज की पीर के गायक थे l
(A) विरह
(B) दु:ख
(C) प्रेम
(D) वात्सल्य Ans- C

8. घनानंद के अनुसार प्रेम का मार्ग कैसा है ?
(A) अत्यंत सीधा
(B) सरल
(C) अत्यंत सीधा एवं सरल
(D) सभी गलत हैं Ans- C

9. सवैया और घनाक्षरी के लिए प्रसिद्ध रचनाकार निम्नलिखित में कौन है ?
(A) मीरा बाई
(B) तुलसी दास
(C) कबीर दास
(D) घनानंद Ans- A

10. सुजान कौन थी?
(A) कवि
(B) रंगकर्मी
(C) नर्तकी
(D) रानी Ans- C

11. प्रेम मार्ग के पथिक को प्रेम मार्ग पर चलते समय किस चीज की
आवश्यकता नहीं रहती है ?
(A) लाठी की
(B) भाले की
(C) जूते की
(D) चतुराई की Ans- D

12. कवि ने “परजन्य' किसे कहा है ? [BSEB 18A]
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा Ans- C



*******************************************
4. स्वदेशी
-बद्री नारायण चौधरी 'प्रेमधन'
*******************************************

1. “स्वदेशी' किस कवि की रचना है ?
(A) घनानंद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) प्रेमधन Ans- D

2. 'प्रेमधन' किसका उपनाम है ?
(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) बदरी नारायण चौधरी
(D) वीरेन डंगवाल Ans- C

3. प्रेमधन' किस युग के कवि थे ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) भारतेन्दु युग
(D) छायावादी युग Ans- C

4. कवि 'प्रेमधन' के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ?
(A) भारतीयता
(B) कदाचारिता
(C) पत्रकारिता
(D) अंग्रेजी भाषा Ans- A

5. आजकल भारत के लोग किस भाषा में बोलना पसन्द करते हैं ?
(A) हिन्दी
(B) मातृभाषा
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच Ans- C

6. इन दिनों भारत के बाजार किन वस्तुओं से भरे पड़े हैं ?
(A) चीनी
(B) पाकिस्तानी
(C) विदेशी
(D) अफगानी Ans- C

7. भारत के लोगों को अब क्या भाने लगा है ?
(A) विदेशी रहन-सहन
(B) देसी घी
(C) परदेशी .
(D) आतंक Ans- A

8. प्रेमधन का जन्म 1855 ई० में कहाँ हुआ था ?
(A) मिर्जापुर में (उत्तर प्रदेश)
(B) बलिया (उत्तर प्रदेश)
(C) मसौढ़ा (बिहार)
(D) सतना (मध्य प्रदेश) Ans- A

9. प्रेमधन की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1911
(B) 1922
(C) 1933
(D) 1944 Ans- A

10. प्रेमधन की पठित रचना का नाम है
(A) विदेशी
(B) स्वदेशी
(C) पश्चाताप
(D) पद्मावती Ans- B

11. किस देश में हिन्दु, मुस्लिम और ईसाई को देखकर पहचान करना
मुश्किल है ?
(A) पाकिस्तान में
(B) बांग्लादेश में
(C) भारत में
(D) चीन में Ans- C

12. भारतीय अब कैसे कपड़े पहनना पसंद करते हैं ?
(A) देशी
(B) पश्चिमी सभ्यता के
(C) आधुनिक फैशन के
(D) पुराने पहनावे (धोती-कुर्ता) Ans- C

13. भारतीय हिन्दू अब किस भाषा का प्रयोग कम करते हैं ?
(A) अंग्रेजी
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) फारसी Ans- C

14. भारत में कहीं भी क्या दृष्टिगोचर नहीं हो रही है ?
(A) पाश्चात्य संस्कृति
(B) भारतीयता
(C) आदि संस्कृति
(D) लोक लज्जा Ans- B

15. आज भारतीयों की बुद्धि विदेशी क्यों हो गई है ?
(A) विदेशी भाषा पढ़कर
(B) धोती छोड़कर
(C) पतलून पहनने से
(D) संस्कृत छोड़ने से Ans- A

16. स्वदेशी कविता में किस बात का उल्लेख है ?
(A) देश-दशा
(B) दरिद्रता
(C) भावुकता
(D) कठोरता Ans- A

17. भारतीयता की क्या पहचान है ?
(A) ढीले-ढाले धोती
(B) पतलून
(C) अचकनयुक्त पैजामा
(D) घाघरा Ans- A

18. कवि ने 'स्वदेशी' कविता में 'डफाली' किसे कहा है ?
(A) नृप को
(B) दास-वृत्ति की चाहने वाले को
(C) अंग्रेजों को
(D) दासों को Ans- B

19. आज हिन्दुस्तानी कहाँ की बनी वस्तुओं से घृणा करने लगे हैं ?
(A) चीन निर्मित
(B) अमेरिका निर्मित
(C) इंग्लैंड निर्मित
(D) हिन्दुस्तान निर्मित Ans- D

20. हिन्दुस्तान के लोगों को क्या सुनकर लज्जा आने लगी है ?
(A) हिन्दुस्तानी होना
(B) जनता
(C) गरीब
(D) परतंत्र Ans- A

21. स्वदेशी कविता कब लिखी गई थी?
(A) स्वतंत्र काल में
(B) भारत की परतंत्रता काल में
(C) हडप्पा सभ्यता में
(D) सभी सही हैं Ans- B

22. आज की भारतीय जनता मेहनत से ज्यादा भरोसा किस चीज पर कर
रही है ?
(A) चाकरी पर
(B) धर्म पर
(C) चोरी पर
(D) पलायनवाद पर Ans- A

23. 'प्रेमधन' अपना आदर्श किसे मानते थे? [BSEB 18A]
(A) महात्मा गाँधी
(B) विवेकानंद
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र Ans- D


*******************************************
5. भारतमाता
-सुमित्रानंदन पंत
*******************************************

1. 'भारतमाता' किस कवि की कविता हैं ?
(A) कुँवर नारायण
(B) प्रेमधन
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) सुमित्रानंदन Ans- D

2. पंत 'भारतमाता' किस प्रकार की कविता है ?
(A) रहस्यवादी
(B) यथार्थवादी
(C) प्रगतिवादी
(D) इनमें से कोई नहीं Ans- B

3. 'भारत माता' शीर्षक कविता किस संग्रह से ली गई है ?
(A) ग्राम्या
(B) चिदम्बरा
(C) लोकायतन
(D) गुंजन Ans- A

4. भारत माता कहाँ खड़ी है ?
(A) वृक्ष के नीचे
(B) गंगा के पास
(C) यमुना किनारे
(D) मुम्बई में Ans- A

5. भारत माता कविता में कवि ने किसे अशिक्षित, मूढ़, असभ्य, निरस्त्र
और निर्धन कहकर सम्बोधित किया है ?
(A) अंग्रेजों को
(B) गुलामों को
(C) भारतीयों को
(D) प्रवासियों को Ans- C

6. भारत के खेतों में क्या उगता है ?
(A) मिट्टी
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) हीरा Ans- C

7. भारत माता के माथे पर जो रेखाएँ उभरी हैं, वे किस बात से उभरी है ?
(A) सुख से
(B) दु:ख से
(C) चिंता से
(D) बेवफाई से Ans- C

8. भारत माता पर किंसने अधिकार जमा लिया है ?
(A) विदेशियों ने
(B) स्वदेशियों ने
(C) अपनों ने
(D) मेघों ने Ans- A


9. गंगा-यमुना का जल भारत माता के क्या हैं ?
(A) आँख
(B) आँसू
(C) शरीर
(D) मैल Ans- B

10.भारत माता का आँचल कैसा है ?
(A) स्वच्छ
(B) कीचड़ से सना
(C) धूल-धूसरित
(D) रक्त जित Ans- C

11. भारतमाता का आँचल क्या है ?
(A) सती वस्त्र
(B) उनी वस्त्र
(C) रेशमी वस्त्र
(D) श्याम-खेत Ans- D

12. भारतमाता कहाँ निवास करती हैं ?
(A) शहरों में
(B) देवालयों में
(C) ईस्ट इंडिया के ऑफिस में
(D) गाँवों में Ans- D

13. प्रस्तुत कविता जब लिखी गई उस समय भारत की आबादी कितनी थी ?
(A) सवा करोड़
(B) तीस करोड़
(C) एक करोड़
(D) सभी सत्य है Ans- B

14. छायावाद के आधार स्तंभों में प्रमुख नाम है
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) सुमित्रानंदन 'पंत'
(D) रवीन्द्र नाथ 'टैगोर' Ans- C

15. "पंत' किस वाद के प्रवर्तक हैं ?
(A) छायावाद
(B) भक्तिवाद
(C) रौद्र रस
(D) वीभत्स रस Ans- A

16. भारत माता शीर्षक कविता में किसका मानवीकरण किया गया है ?
(A) भारत का
(B) भारतीयता का
(C) भारतीयों का
(D) अंग्रेजों का Ans- A

17. 'भारत माता' कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं Ans- C

18. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?
(A) विच्छिन्न
(B) अविच्छिन्न
(C) विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं Ans- C

19. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छायायुक्त चंद्र Ans- D



*******************************************
6. जनतंत्र का जन्म
-रामधारी सिंह 'दिनकर'
*******************************************

1. 'जनतंत्र का जन्म' के कवि कौन हैं ?
(A) कुँवर नारायण
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) प्रेमधन .
(D) सुमित्रानंदन पंत Ans- B

2. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है ?
(A) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना
(B) शृंगार
(C) प्रकृति और सौंदर्य
(D) रहस्यवाद Ans- A

3. जनतंत्र में कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे ?
(A) ढाल और तलवार
(B) फूल और भौरे
(C) फाँवड़े और हल
(D) बाघ और भालू Ans- C

4. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?
(A) नेता
(B) शिक्षक
(C) किसान-मजदूर
(D) मंत्री Ans- C

5. भारत सरकार ने दिनकर को कौन-सा अलंकरण प्रदान किया ?
(A) पद्म श्री
(B) भारत रत्न
(C) अशोक चक्र
(D) पद्म विभूषण Ans- D

6. भारत में जनतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1947 ई.
(B) 1977 ई.
(C) 1950 ई०
(D) 1967 ई Ans- C

7. भाषा सम्राट निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर को
(B) सुमित्रानंदन पंत को
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को
(D) सभी गलत हैं Ans- A

8. सिमरिया घाट का संबंध है
(A) पंत से
(B) दिनकर से
(C) गाँधी से
(D) जय प्रकाश से Ans- B

9. “जनतंत्र का जन्म' किसके द्वारा रचित है ?
(A) दिनकर
(B) पंत
(C) नागार्जुन
(D) विद्यापति Ans- A

10.कवि ने किसके लिए सिंहासन खाली करने का आह्वान किया है ?
(A) राजा हेतु
(B) धनवान के लिए
(C) रंक हेतु
(D) जनता के लिए Ans- D

11. समय की धारा को बदल देने की क्षमता किसमें होती है ?
(A) देश में
(B) जनता में
(C) विदेश में
(D) संतों में Ans- B

12. जनतंत्र में स्वामी कौन है ?
(A) राजा
(B) रानी
(C) प्रजा (जनता)
(D) राजपुत्र Ans- C

13. जब जनता की भृकुटी टेढ़ी होती हैं तब क्या होता है ?
(A) दर्द शुरू होता है
(B) खुशी की लहर दौड़ने लगती है
(C) क्रांति का आरंभ हो जाता है
(D) सभी गलत हैं Ans- C

14. ओज एवं राष्ट्रीय चेतना का स्वर प्रदान करने वाले कवि हैं
(A) पंत
(B) तुलसी
(C) कबीर
(D) दिनकर Ans- D

15. जनतंत्र का दूसरा नाम है-
(A) राजतंत्र
(B) सामंतवाद
(C) पूँजीवाद
(D) प्रजातंत्र Ans- D

16. दिनकर की किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?
(A) रश्मिरथी
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) उर्वशी
(D) रेणुका Ans- C

17. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन हैं ?
(A) नेता
(B) जनता
(C) अधिकारी
(D) मंत्री Ans- B




*******************************************
7. हिरोशिमा
-सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
*******************************************

1. "हिरोशिमा' के कवि कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) कुँवर नारायण
(C) सच्चिदानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'
(D) जीवनानंद दास Ans- C

2. 'अज्ञेय' किसका उपनाम है ?
(A) सच्चिदानंद वात्स्यायन
(B) रामधानी सिंह
(C) बदरी नारायण चौधरी
(D) वीरेन डंगवाल Ans- A

3. 'हिरोशिमा' कहाँ है ?
(A) जापान में
(B) म्यांमार में
(C) कोरिया में
(D) चीन में Ans- A

4. "हिरोशिमा' कविता में सूरज की संज्ञा किसे दी गई है ?
(A) जापान बम को
(B) अणुबम को
(C) हाइड्रोजन बम को
(D) रडार को Ans- B

5. 'अज्ञेय' किस काव्य-धारा के कवि हैं ?
(A) रहस्यवाद
(B) छायावाद
(C) नकेनवाद
(D) प्रयोगवाद Ans- D

6. किस काव्य-संकलन के प्रकाशन से हिन्दी में नयी हवा के झोंके
आए?
(A) तार-सप्तक
(B) हरी घास पर क्षण भर
(C) चक्रवाल
(D) इन दिनों Ans- A

7. अज्ञेय किस काल के प्रमुख कवि हैं ?
(A) भक्ति
(B) प्राचीन
(C) आधुनिक
(D) स्वर्णकाल Ans- C

8. हिरोशिमा में क्या हुआ ?
(A) अणु बम विस्फोट
(B) निर्माण कार्य
(C) उत्थान कार्य
(D) सभी Ans- A

9. "हिरोशिमा' कविता में किसका सजीव चित्रण हुआ है ?
(A) बम का
(B) मानवयी विभिषिका का
(C) टैंक का
(D) तलवारों का Ans- B

10. "हिरोशिमा' शीर्षक कविता के रचनाकार हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) पंत
(C) दिनकर
(D) मीरादेवी Ans- A

11. अणुबम विस्फोट से क्या हुआ ?
(A) अपार जन विकास
(B) अपार जन हानि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) सभी गलत है Ans- B

12. अणुबम किसने बनाया ?
(A) दानवों ने
(B) मानवों ने
(C) महर्षियों ने
(D) जानवरों ने Ans- B

13. हिरोशिमा पर बम किसने गिराया ?
(A) कोरिया ने
(B) चीन ने
(C) अमेरिका ने
(D) अफ्रीका ने Ans- C

14. हिरोशिमा में मानव का साक्षी क्या है ?
(A) मानव द्वारा गिराया गया अणुबम
(B) वहाँ की स्थापत्य कला
(C) शांति स्तूप
(D) परमाणु संयंत्र Ans- A

15. हिरोशिमा में बस गिराये जाने के बाद वातावरण में क्या सुनाई देने
लगा?
(A) चीत्कार
(B) कोहराम
(C) चीत्कार और कोहराम
(D) सभी गलत है Ans- C

16. बम गिरा तब लोग क्या करने लगे ?
(A) सोने लगे
(B) रोने लगे
(C) हँसने लगे
(D) जान-बचाने भागने लगे Ans- D

17. कौन लोक कल्याणकारी भाव रखता है ?
(A) सूर्य
(B) बम
(C) विज्ञान
(D) शिला Ans- A

18. हिरोशिमा का मूल अस्तित्व मिटा दिया
(A) सूरज ने
(B) अणु बम ने
(C) वैज्ञानिकों ने
(D) प्रगति ने Ans- B

19. अज्ञेय का जन्म कब हुआ?
(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई.
(C) 1912 ई.
(D) 1913 ई Ans- B

20. "हिरोशिमा' कविता किसका चित्रण करती है ? BSEB 18A
(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का Ans- D



*******************************************
8. एक वृक्ष की हत्या
-कुँवर नारायण
*******************************************

1. कुँवर नारायण कैसे कवि हैं ?
(A) रहस्यवादी
(B) छायावादी
(C) हालावादी
(D) संवेदनशील Ans- D

2. "एक वृक्ष की हत्या' के कवि कौन हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) जीवनानंद दास Ans- C

3. 'एक वृक्ष की हत्या' किस काव्य-संग्रह से संकलित है ?
(A) इन्हीं दिनों
(B) हम-तुम
(C) आमने-सामने
(D) चक्रव्यूह Ans- A

4. कुँवर नारायण आधुनिक युग की किस काव्य-धारा के कवि हैं ?
(A) प्रगतिवादी
(B) प्रयोगवादी
(C) यथार्थवादी
(D) नयी कविता Ans- D

5. “एक वृक्ष की हत्या' में वृक्ष को किस रूप में कवि ने प्रस्तुत किया
(A) वृक्ष के रूप में
(B) घर के रूप में
(C) मानव के रूप में
(D) पशु के रूप में Ans- C

6. कुँवर नारायण ने पेड़ की डाल की तुलना किससे की है ?
(A) लाठी से
(B) राइफल से
(C) भाला से
(D) तोप से Ans- B

7. वृक्षों के काटने का भयंकर परिणाम क्या होगा ?
(A) धूप
(B) बादल
(C) मानव सभ्यता का विनाश
(D) बाढ़ Ans- C

8. निम्नांकित में कौन आधुनिक कवि हैं ?
(A) कुँवर नारायण
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) प्रेमधन कुँवर Ans- A

9. नारायण किसके कवि हैं ?
(A) दया
(B) अपनत्व
(C) संवेदना
(D) ईर्ष्या Ans- C

10. प्रस्तुत कविता में कौन अर्थालंकार है.?
(A) उपमा
(B) उपमेय
(C) रूपक
(D) उपमान Ans-C

11. वृक्ष हमारे क्या हैं ?
(A) धरोहर
(B) पालतू
(C) भाई
(D) कुटुम्ब Ans- B

12. वृक्ष और कवि के मध्य जो संवाद हो रहा था, वह कैसा था ?
(A) वेगात्मक
(B) भावात्मक
(C) संज्ञाशून्य
(D) विवादास्पद Ans- A

13. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से कैसी समस्या उत्पन्न होगी?
(A) पर्यावरण प्रदूषण
(B) पानी की उपलब्धता
(C) खरतपवार नियंत्रण
(D) रेगिस्तान में कमी Ans- A

14. प्रस्तुत पाठ में चौकीदार कौन है ? .
(A) बूढ़ा वृक्ष
(B) नव पल्लव
(C) गेहूं की फसल
(D) भिंडी का पौ Ans- A

15. कवि ने घर के पास वाले वृक्ष को किस संज्ञा से मंडित किया है ?
(A) छाया
(B) शीतलता
(C) चौकीदार
(D) खाट Ans- C

16. 'एक वृक्ष की हत्या' में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?
(A) लुटेरों से
(B) देश के दुश्मनों से
(C) नादिरों से
(D) इनमें से कोई नहीं Ans- C

17. “एक वृक्ष की हत्या' कविता किस काव्य-संग्रह से संकलित है ? [BSEB 18A]
(A) दीपशिखा
(B) ग्राम्या
(C) इन दिनों
(D) चिंता Ans- C






*******************************************
9. हमारी नींद
-वीरेन डंगवाल
*******************************************

1. "हमारी नींद' के रचयिता कौन हैं ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) वीरेन डंगवाल
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) कुँवर नारायण Ans- B

2. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि हैं ?
(A) जनवाद
(B) रहस्यवादी
(C) रीतिवादी
(D) सूफी Ans- A

3. 'हमारी नींद' में “नींद' किसका प्रतीक है ?
(A) गफलत
(B) बेहोशी
(C) पागलपन
(D) मदहोशी Ans- A

4. दुश्चक्र में सृष्टा' पुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) ज्ञानपीठ
(B) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार
(C) साहित्य अकादमी
(D) नोबेल पुरस्कार Ans- C

5. "हमारी नींद' कैसी कविता है ?
(A) समकालीन
(B) नकेनवादी
(C) हालावादी
(D) छायावादी Ans- A

6. कवि वीरेन डंगवाल के अनुसार जीवन में महत्वपूर्ण क्या है ?
(A) सुख
(B) नींद
(C) भ्रमण
(D) संघर्ष Ans- D

7. वीरेन डंगवाल की काव्य भाषा कैसी है ?
(A) आधुनिक
(B) खड़ी बोली
(C) देशी ठाटयुक्त
(D) सभी गलत है Ans- C

8. मानव कब विकास करता है ?
(A) अनाचार के आगे अडिग रहकर
(B) अनाचारी बनकर
(C) आतातायी बनकर
(D) महात्मा बनकर Ans- A

9. समाज के दुश्मनों के बिछाए जाल निम्नलिखित में कौन है ?
(A) भाग्य
(B) पूजा
(C) पाठ
(D) उपर्युक्त तीनों Ans- D

10. आज लोग किस प्रकार का जीवन जी रहे हैं ?
(A) गदहे का
(B) मक्खियों की तरह
(C) मच्छर बनकर
(D) सभी जगह Ans- B

11. जो लोग देवी जागरण करते हैं, उनका उद्देश्य क्या रहता है ?
(A) अमीरी से छुटकारा
(B) गरीबी से छुटकारा
(C) चोरों का भय
(D) रतजग्गा Ans- B

12. बीज कहाँ अंकुरता है ?
(A) धरती में
(B) पानी में
(C) हवा में
(D) धूप में Ans- A


Comments

Popular posts from this blog

पाठ -2 उसने कहा था 12th

ढहते विश्वास’

महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न हिंदी 10th