Disaster Management Long Ans Type Questions
Disaster Management Long Ans Type Questions 1. बाढ़ से होनेवाली हानियों की चर्चा करें। उत्तर- बाढ़ से होनेवाली हानियों में शामिल हैं। (i) अपार धन-जन की हानि, (ii) फसलों की बर्बादी, (iii) महामारी फैलना, (iv) परिवहन व्यवस्था का ठप पड़ जाना, (v) वनस्पति एवं जीव-जन्तुओं की क्षति 2. बाढ़ से बचाव के सुझावों को लिखें। उत्तर- (i) हाथों से स्ट्रैचर बनाना— इसे दो व्यक्ति एक-दूसरे की कलाई पकड़कर अस्थायी स्ट्रैचर बना लेते हैं। (ii) ऊपरी कपड़ों द्वारा स्ट्रैचर बनाना—कमीज आदि का प्रयोग कर कपड़ों के दोनों तरफ डंडे डाल कर स्ट्रैचर बनाकर घायल व्यक्ति को उठाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। (iii) तैरने के लिए पीपों का प्रयोग किया जाता है। (iv) ट्यूब में हवा भरकर भी तैरने के लिए प्रयोग होता है। (v) केले के पेड़ के तनों का प्रयोग भी बचाव के लिए किया जाता है। 3. भूकंप क्या है? इसके बचाव के किन्हीं दो उपायों का उल्लेख करे l उत्तर—जब किसी बाहरी या आंतरिक कारणों से पृथ्वी के भूपटल में कंपन उत्पन्न होता है, तो उसे भूकंप कहते हैं। इसके बचाव के निम्न उपाय हैं - (i...